हल्के हल्के फैलती है
उदित होते प्रका कि खु'ाबू
स्पष्ट झलकने लगते हैं
नदी, पहाड, जंगल
खूबसूरती और बदसूरती
साथ ही
गीली मिटटी पर अक्षर भी
लेकिन
मेरी आंखों में बस एक ही सपना
कइ सदियों से
कइ जन्मों से
और
इसी रो'ानी की तला'ा है मुझे
गुरुवार, अक्टूबर 29, 2009
रविवार, अक्टूबर 04, 2009
खबर
पता चला है कि डीएलए आगरा से शशांक शेखर बाजपेयी ने इस्तीफा दे दिया है और नई पारी आइ नेक्स्ट आगरा के साथ शुरू की है।
इसी प्रकार धमेन्द्र सिंह ने नई पारी अमर उजाला, अलीगढ के साथा शुरू की है। वे इससे पहले दैनिक जागरण इलाहाबाद और अलीगढ में काम कर चुके है। वे आगरा अमर उजाला में भी कुछ समय के लिए काम कर चुके हैं।
इसी प्रकार धमेन्द्र सिंह ने नई पारी अमर उजाला, अलीगढ के साथा शुरू की है। वे इससे पहले दैनिक जागरण इलाहाबाद और अलीगढ में काम कर चुके है। वे आगरा अमर उजाला में भी कुछ समय के लिए काम कर चुके हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)