शनिवार, अप्रैल 24, 2010

क्या लिखते हैं ब्लॉग और क्या छपा वेबसाइट में

मेरे ग्वालियर, पत्रिका आने की सूचना जैसे ही सार्वजनिक हुई वैसे ही मेल और फोन आने शुरू हो गए। कुछ मेल और फोन विभिन्न ब्लॉग मॉडरेटरों और वेबसाइट वालों के थे। वे मेरे बारे में कुछ एेसा जानना चाह रहे थे जो कोई अन्य न जानता हो। मैनें भी कोताही नहीं बरती और सबको कुछ न कुछ बताया। क्या छपा इन ब्लॉगां में वह यहां दे रहा हूं साथ ही यहां उनका लिंक भी दे रहा हूं जिससे की आप भी वहां पहुंच सकें और जान सकें उस ब्लॉग के बारे में।


पंकज ने पत्रिका, ग्वालियर ज्वाइन किया
Friday, 23 April 2010 17:04 B4M भड़ास4मीडिया - प्रिंट

आज समाज, अंबाला में खेल प्रभारी के रूप में कार्यरत पंकज मिश्रा ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी नई पारी पत्रिका ग्वालियर के साथ शुरू की है। पंकज को वहां सिटी डेस्क पर तैनात किया गया है। आज समाज, अंबाला की लांचिग टीम के सदस्य रहे पंकज पहले जनरल डेस्क पर थे लेकिन आईपीएल शुरू होने के बाद उन्हें खेल पेज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। पंकज इससे पहले डीएलए में थे। दैनिक जागरण इलाहाबाद से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंकज कुछ दिन पंजाब केसरी के मुख्यालय जालंधर में भी काम कर चुके हैं। पंकज http://udbhavna।blogspot.com नाम से ब्लॉग लेखन भी करते हैं।
http://bhadas4media.com/print/4877-pankaj-join-patrika.हटमल
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

पंकज मिश्रा का आज समाज, अंबाला से इस्तीफा
जनसत्ता एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली 2010-04-23 17:28:59
आज समाज, अंबाला से खबर आ रही है कि संस्थान में बतौर सब एडिटर तैनात पंकज मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत राजस्थान पत्रिका, ग्वालियर के साथ शुरू की है। पंकज को पत्रिका में सिटी डेस्क पर तैनात किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज समाज, अंबाला की लांचिग टीम के सदस्य रहे पंकज ने अपने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। पंकज आज समाज में जनरल डेस्क पर तैनात थे और देश-विदेश के पेजों का काम देखते थे, हालांकि आईपीएल शुरू होने के बाद उन्हें खेल पेज की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। पंकज इससे पहले डीएलए, आगरा की उस टीम का हिस्सा भी रहे हैं जिसने मेरठ रीजन में डीएलए सुबह का अखबार शुरू कराया। मूलत: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले पंकज ने दैनिक जागरण इलाहाबाद से पत्रकारिता की शुरुआत की। पंकज ने पंजाब केसरी, जालंधर के साथ भी एक सफल पारी खेल चुके हैं। पंकज http://udbhavna।blogspot.com/ नाम से ब्लॉग भी चलाते हैं जिसे ब्लाग की दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। डेस्क पर रहते हुए पंकज ने कई ऐसी खबरे भी दी हैं जिसने अखबार की विश्वसनीयता को बरकरार रखने में सहयोग दी हैं। पंकज को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषयों में काफी डेफ्ट नालेज हैं। पंकज को उनकी नई पारी के लिए जनसत्ता एक्सप्रेस की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं।।।
http://jansattaexpress.net/news.php?news=१७२६
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पंकज मिश्रा पत्रिका पहुंचे
Friday, 23 April 2010 18:44 मीडिया सरकार

आज समाज, अंबाला में सब एडिटर के तौर पर कार्यरत पंकज मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है। वे हाल ही में ग्वालियर से लॉन्च हुई पत्रिका से जुड़े हैं। पंकज पत्रिका में सिटी डेस्क के लिए काम करेंगे।
पंकज अम्बाला में आज समाज की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा थे और यहां देश-विदेश पेजों का काम देखते थे। खेल के पेज की उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी भी गई थी। पंकज आज समाज से पहले आगरा में डीएलए के लिए काम कर चुके हैं। पत्रकारिता की शुरूआत उन्होंने दैनिक जागरण के साथ की थी। वे पंजाब केसरी को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
http://mediasarkar.com/hi/index.php?option=com_content&view=article&id=1177:2010-04-23-13-17-12&catid=105:2010-01-13-13-26-23&Itemid=४९९
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पंकज मिश्रा पत्रिका ग्वालियर पंहुचे
शनिवार, 24 अप्रैल 2010
By Administrator
शिशिर शुक्ला
समाचार4मीडिया.कॉम
‘राजस्थान पत्रिका’, ग्वालियर से खबर है कि पंकज मिश्रा ने बतौर सब एडिटर ज्वाइन किया हैं। वे यहां से पहले ‘आज समाज’ समाचारपत्र में कार्यरत थे। पंकज मिश्रा को ‘राजस्थान पत्रिका’ के ग्वालियर संस्करण में सिटी डेस्क का कार्य मिला हैं। पंकज मिश्रा ग्वालियर आने से पहले ‘आज समाज’ अंबाला की लॉन्चिग टीम के सदस्य रहे हैं, उन्होंने कुछ दिनों पूर्व ही ‘आज समाज’ से इस्तीफा दे कर पत्रिका ज्वाइन किया है।
पंकज मिश्रा पहले भी पंजाब केसरी, जालंधर में कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा मिश्रा डीएलए, आगरा से सुबह निकलने वाले अखबार का भी हिस्सा रहे हैं। पंकज मिश्रा अच्छे ब्लॉगर भी हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दो पर अपनी बेबाक राय रखते हैं।
http://samachar4media।com/
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पंकज मिश्रा की पत्रिका से साथ नई पारी
(शनिवार /24 अप्रैल 2010 / ग्वालियर / मीडिया मंच )आज समाज , अंबाला में खेल प्रभारी के रूप में कार्यरत पंकज मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद 'पत्रिका' ग्वालियर में अपनी नई पारी शुरू की है .पंकज ने अपने करिएर की शुरुआत दैनिक जागरण इलाहबाद से की थी . बाद में उन्होंने पंजाब केसरी और डीएलए के लिए भी काम किया . पंकज ने वरिष्ठ पत्रकार और चिन्तक सुभाष राय की अगुवाई में डीएलए ब्रॉडशीट सुबह के अखबार को मेरठ, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में लांच करने में अहम भूमिका निभाई . पंकज , आज समाज के लांचिग टीम के भी सदस्य रहें . पंकज के लेख आप उनके ब्लॉग ' उदभावना ' पर पढ़ सकते हैं । पंकज को उनकी इस नई पारी के लिए मीडिया मंच की ओर से ढेर सारी शुभकामना
http://www.mediamanch.com/Mediamanch/NewSite/Catevar.php?Catevar=2&Nid=१०६०
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

इसके अलावा अगर आप मीडिया से जुड़ा कोई ब्लॉग या वेबसाइट चलाते हैं तो मुझे बताएं। आप अगर और कुछ भी इन ब्लॉगों के बारे में कहना चााहते हैं तो आपका स्वागत है। कृपया अपनी राय से हमें अवगत कराएं।

4 टिप्‍पणियां:

Jitender 'Jeet' ने कहा…

सबसे पहले नई पारी शुरू करने पर मेरी शुभकम्नाये।
यहाँ से जाने का थोडा दुःख हुआ, क्योंकि यहाँ रहते तो ब्लॉग गुरु से कुछ सिखने को मिलता।
लेकिन ख़ुशी है तरक्की की एक और सीडी पार की है।
अच्छा लगा ब्लॉग पढकर। आगे भी ब्लॉग और फ़ोन के जरिये तुमसे जुड़ा रहूँगा।
एक बार फिर से ढेर साड़ी शुभकामनाए
जीतेंदर जीत
अम्बाला

http://bebasinsan.blogspot.com

falsafa ने कहा…

छा गए गुरु? अब तो आप ब्लाग गुरु से भी पुकारे जाने लगे। बढ़ते चलो, लिखते चलो, आगे बढ़ो। शुभकामनाएं

लोकेन्द्र सिंह ने कहा…

छा गए गुरु....

Neeraj Mishra ने कहा…

सबसे पहले नई पारी शुरू करने पर मेरी शुभकम्नाये।
आपको नई जगह पर नया टास्क मिलने के साथ ही चारों ओर इतनी चर्चाएँ और प्रसिधि मिल रही है मैं भगवन से प्रार्थना करता हूँ कि आने वाले सालों मैं आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहे और हम ऐसे खबरें पढ़ते रहे.

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails